करेंट अफेयर्स क्विज़: 26 अप्रैल 2016
1. किस फुटबॉल खिलाड़ी को भारतीय फुटबॉल खिलाड़ी संघ (एफपीएआई) द्वारा वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार से सम्मानित किया गया?
a) रंति मार्टिंस
b) सुनील छेत्री
c) धनचंत्र सिंह
d) जेजे लालपेखलुआ
2. लोकसभा में 25 अप्रैल 2016 को सिख गुरुद्वारा (संधोधन) विधेयक 2016 पारित करके किन्हें गुरूद्वारा प्रबंधक समिति में वोटिंग के अधिकार से हटाए जाने का प्रस्ताव रखा गया?
a) सहजधारी सिख
b) नामधारी सिख
c) एनआरआई सिख
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आरंभ किये गये भारत के पहले संस्कृतीकोश पोर्टल का क्या नाम है ?
a) Sanskrati.gov.in
b) Sahapedia.org
c) Heritageofindia.com
d) Indianheritage.org
4. 26 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का विषय क्या था?
a) डिजिटल रचनात्मकता: संस्कृति पुनःविचार
b) बौद्धिक संपदा का विशेष दायरा एवं मनुष्य जाति
c) रचनात्मकता में बौद्धिक संपदा की भूमिका
d) समाज में बढ़ते अपराध पर रोकथाम का उपाय: बौद्धिक संपदा
5. थाईलैंड के किस पूर्व प्रधानमंत्री का 23 अप्रैल 2016 को निधन हो गया जिनपर 1990 के दशक में भ्रष्टाचार एवं ख़राब आर्थिक व्यवस्था के आरोप लगाये गये थे?
a) बन्हार्न सिल्पा-अर्चा
b) युसूफ अर्जाज़
c) केरेन डिसिल्वा
d) यू चिंग लाम
6. उत्तरी कश्मीर की किस सात वर्षीय बच्ची को विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा है?
a) ज़ेबा खानुम
b) अनीस इस्बाईली
c) तज्जमुल इस्लाम
d) रेवा कुरैशी
7. 25 अप्रैल 2016 को ओड़िसा के कौन से प्रदेश में देश का सबसे अधिक (48.5 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया?
a) ढेंकनाल
b) मयुरभंज
c) पुरी
d) टिटलागढ़
8. भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच 26 अप्रैल 2016 को किस स्थान पर वार्ता हुई जिसमें पठानकोट आतंकवादी हमले पर चर्चा की गयी ?
a) मुंबई
b) भुवनेश्वर
c) नई दिल्ली
d) बंगलौर
9. अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर समझौते मामले में भारत सरकार ने किस देश में स्थित भारतीय दूतावास से वहां के कोर्ट के फैसले की जानकारी मांगी है?
a) इटली
b) ब्रिटेन
c) फ्रांस
d) इज़राइल
10. ईपीएफ (EPF) पर वर्ष 2015-16 के लिए कितने फीसदी ब्याज दर हेतु वित्त मंत्रालय से मंजूरी प्रदान की गयी?
a) 8.7 फीसदी
b) 8.5 फीसदी
c) 7.6 फीसदी
d) 8.2 फीसदी
11. विश्व का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क 'आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर' किस देश में 15 अगस्त 2016 को खुलेगा?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) नेपाल
d) दुबई
12. भारत और किस देश के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'नोमैडिक एलिफेंट-2016’ शुरू हुआ?
a) पाकिस्तान
b) अमेरिका
c) मंगोलिया
d) भूटान
13. वर्ष 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप की मेजबानी भारत के किस शहर में की जाएगी?
a) दिल्ली
b) लखनऊ
c) पटना
d) जयपुर
14. क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र विधेयक 25 अप्रैल 2016 को संसद की किस सभा में पारित हुआ?
a) राज्यसभा
b) लोकसभा
c) विधानसभा
d) इनमे से किसी मे नहीं
15. वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिसने 26 अप्रैल 2016 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की?
a) मैरी कॉम
b) चंदा देवी
c) दीपा भनोट
d) सुजाता सॉय
उत्तर – 1- d. जेजे लालपेखलुआ
2- a. सहजधारी सिख
3- b. Sahapedia.org
4- a. डिजिटल रचनात्मकता: संस्कृति पुनःविचार
5- a. बन्हार्न सिल्पा-अर्चा
6- c. तज्जमुल इस्लाम
7- d. टिटलागढ़
8- c. नई दिल्ली
9- a. इटली
10- a. 8.7 फीसदी
11- d. दुबई
12- c. मंगोलिया
13- d. जयपुर
14- b. लोकसभा
15- a. मैरी कॉम
a) रंति मार्टिंस
b) सुनील छेत्री
c) धनचंत्र सिंह
d) जेजे लालपेखलुआ
2. लोकसभा में 25 अप्रैल 2016 को सिख गुरुद्वारा (संधोधन) विधेयक 2016 पारित करके किन्हें गुरूद्वारा प्रबंधक समिति में वोटिंग के अधिकार से हटाए जाने का प्रस्ताव रखा गया?
a) सहजधारी सिख
b) नामधारी सिख
c) एनआरआई सिख
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
3. केन्द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा आरंभ किये गये भारत के पहले संस्कृतीकोश पोर्टल का क्या नाम है ?
a) Sanskrati.gov.in
b) Sahapedia.org
c) Heritageofindia.com
d) Indianheritage.org
4. 26 अप्रैल 2016 को मनाये गये विश्व बौद्धिक संपदा दिवस का विषय क्या था?
a) डिजिटल रचनात्मकता: संस्कृति पुनःविचार
b) बौद्धिक संपदा का विशेष दायरा एवं मनुष्य जाति
c) रचनात्मकता में बौद्धिक संपदा की भूमिका
d) समाज में बढ़ते अपराध पर रोकथाम का उपाय: बौद्धिक संपदा
5. थाईलैंड के किस पूर्व प्रधानमंत्री का 23 अप्रैल 2016 को निधन हो गया जिनपर 1990 के दशक में भ्रष्टाचार एवं ख़राब आर्थिक व्यवस्था के आरोप लगाये गये थे?
a) बन्हार्न सिल्पा-अर्चा
b) युसूफ अर्जाज़
c) केरेन डिसिल्वा
d) यू चिंग लाम
6. उत्तरी कश्मीर की किस सात वर्षीय बच्ची को विश्व किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो रहा है?
a) ज़ेबा खानुम
b) अनीस इस्बाईली
c) तज्जमुल इस्लाम
d) रेवा कुरैशी
7. 25 अप्रैल 2016 को ओड़िसा के कौन से प्रदेश में देश का सबसे अधिक (48.5 डिग्री सेल्सियस) तापमान दर्ज किया गया?
a) ढेंकनाल
b) मयुरभंज
c) पुरी
d) टिटलागढ़
8. भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच 26 अप्रैल 2016 को किस स्थान पर वार्ता हुई जिसमें पठानकोट आतंकवादी हमले पर चर्चा की गयी ?
a) मुंबई
b) भुवनेश्वर
c) नई दिल्ली
d) बंगलौर
9. अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर समझौते मामले में भारत सरकार ने किस देश में स्थित भारतीय दूतावास से वहां के कोर्ट के फैसले की जानकारी मांगी है?
a) इटली
b) ब्रिटेन
c) फ्रांस
d) इज़राइल
10. ईपीएफ (EPF) पर वर्ष 2015-16 के लिए कितने फीसदी ब्याज दर हेतु वित्त मंत्रालय से मंजूरी प्रदान की गयी?
a) 8.7 फीसदी
b) 8.5 फीसदी
c) 7.6 फीसदी
d) 8.2 फीसदी
11. विश्व का सबसे विशाल इंडोर मनोरंजन पार्क 'आईएमजी वर्ल्ड ऑफ एडवेंचर' किस देश में 15 अगस्त 2016 को खुलेगा?
a) भारत
b) पाकिस्तान
c) नेपाल
d) दुबई
12. भारत और किस देश के बीच सैन्य सहयोग बढ़ाने के लिए 11वां संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास 'नोमैडिक एलिफेंट-2016’ शुरू हुआ?
a) पाकिस्तान
b) अमेरिका
c) मंगोलिया
d) भूटान
13. वर्ष 2018 में होने वाले राष्ट्रमंडल जूडो चैंपियनशिप की मेजबानी भारत के किस शहर में की जाएगी?
a) दिल्ली
b) लखनऊ
c) पटना
d) जयपुर
14. क्षेत्रीय जैव प्रौद्योगिकी केन्द्र विधेयक 25 अप्रैल 2016 को संसद की किस सभा में पारित हुआ?
a) राज्यसभा
b) लोकसभा
c) विधानसभा
d) इनमे से किसी मे नहीं
15. वह भारतीय महिला मुक्केबाज जिसने 26 अप्रैल 2016 को राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ग्रहण की?
a) मैरी कॉम
b) चंदा देवी
c) दीपा भनोट
d) सुजाता सॉय
उत्तर – 1- d. जेजे लालपेखलुआ
2- a. सहजधारी सिख
3- b. Sahapedia.org
4- a. डिजिटल रचनात्मकता: संस्कृति पुनःविचार
5- a. बन्हार्न सिल्पा-अर्चा
6- c. तज्जमुल इस्लाम
7- d. टिटलागढ़
8- c. नई दिल्ली
9- a. इटली
10- a. 8.7 फीसदी
11- d. दुबई
12- c. मंगोलिया
13- d. जयपुर
14- b. लोकसभा
15- a. मैरी कॉम
0 comments:
Post a Comment