*भारत को अंतरिक्ष में बड़ी कामयाबी, लॉन्च किया स्वदेशी स्पेस शटल*
चेन्नई। भारत ने अपना पहला मेड इन इंडिया स्पेस शटल लॉन्च कर दिया है। इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन की सोमवार सुबह की गई ये ऐतिहासिक लॉन्चिंग है, क्योंकि यह रियूजेबल शटल पूरी तरह देश में ही बना है। स्पेस शटल को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह 7 बजे लॉन्च किया गया
रियूजेबल स्पेस शटलइस स्पेस शटल रियूजेबल लॉन्च व्हीकल-टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर से लॉन्च किया गया। इस व्हीकल स्पेस शटल को ऑर्बिट में छोड़कर एक एयरक्राफ्ट की तरह वापस आने लायक बनाया गया है। यही इसकी सबसे बड़ी खास बात ये है कि इसे दोबारा से यूज किया जा सकता है। इसकी वजह से स्पेस मिशन की कॉस्ट 10 गुना तक कम होगी। साइंटिस्ट्स के मुताबिक रियूजेबल टेक्नोलॉजी को काम में लेने से अंतरिक्षम में भेजे जाने वाले पेलोड की कीमत 2000 डॉलर/किलो (1.32 लाख/किलो) तक कम हो जाएगी। इसके अलावा इस व्हीकल के एडवान्स्ड वर्जन को अंतरिक्ष के मैन्ड मिशन में काम में लिया जा सकेगा।
0 comments:
Post a Comment