इस साल कुछ एंड्रॉयड फोन बंद करेंगे WhatsApp सपोर्ट, क्या आपके पास भी हैं ये महंगे फोन?
इस साल कुछ एंड्रॉयड फोन बंद करेंगे WhatsApp सपोर्ट, क्या आपके पास भी हैं ये महंगे फोन?
आज के दौर में हर एक शख्स के लिए वाट्सएप एप मानो जैसे एक जरुरत बन गया है, लेकिन आपको यह जानकार हैरानी होगी कि अब जल्द ही कुछ फोन इस एप को सपोर्ट करने से परहेज करेंगे यानी बंद कर देंगे।
जी हां वाट्सएप के एक ब्लॉग के अनुसार जल्द ही कुछ ओपरेटिंग सिस्टम पर वाट्सएप अपनी सेवाएं देना बंद कर देगा। वाट्सएप के एक ब्लॉग के अनुसार इस साल 2016 के अंत में वाट्सएप कुछ सिस्टम पर अपनी सेवाएं देना बंद कर देगा।
whatsapp का ब्लैकबेरी पर सपोर्ट बंद करने का मतलब है कि अगले साल से ब्लैकबेरी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले स्मार्टफोन्स यूसर्ज अपने हैंडसेट में व्हाट्सएप नहीं चला सकेंगे।
व्हाट्सएप ने ब्लॉग पोस्ट में कहा है कि अगर आपके पास भी इन प्लेटफार्मों पर चलने वाला स्मार्टफोन है तो व्हाट्सएप यूज करने के लिए 2016 के अंत तक इसे नए एंड्रॉयड, आईफोन और विंडोज फोन से अपग्रेड करने की जरूरत है।
0 comments:
Post a Comment