बदल चुका है Whatsapp का लुक और कई फीचर, क्या आपने गौर किया
बदल चुका है Whatsapp का लुक और कई फीचर, क्या आपने गौर किया
क्या आपने गौर किया है कि दुनिया की के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग एप Whatsapp का लुक अब बदल चुका है। ये बदलाव व्हाट्सएप के नए अपडेटेड वर्जन में दिया गया है। इन बदलावों में लिंक प्रीव्यू के ऑप्शन समेत नया कॉल आईकन भी अपडेट दिया गया है।
इस अपडेट में आए बदलावव्हाट्सएप का नया अपडेटेड वर्जन फिलहाल विंडोज10 यूजर्स के लिए ही जारी किया गया है। यह नया अपडेटेड वर्जन विंडो फोन यूजर इसके लिए इसके 2.16.64 वर्जन में दिय गया है जिसे वो इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि इस नए अपडेट में ज्यादा कुछ नया नहीं किया गया है। लेकिन इसमें लिंक प्रीव्यू और नया कॉल आईकन दिया गया है जो गौर से देखने पर आपको पहले की तुलना में अलग नजर जाएगा।
0 comments:
Post a Comment