*अब YouTube से भी कर सकते हैं चैटिंग, आया Native Sharing फीचर*
नई दिल्ली। फेसबुक, Whatsapp और स्नैपचैट की तरह अब आप YouTube से भी Chatting कर सकते हैं। इसके अलावा इस पर आप यूट्यूब Video भी अपने फ्रेंड्स से शेयर कर सकते हैं। गूगल ने इसके लिए यूट्यूब मोबाइल एप में Native Sharing नाम से नया फीचर जोड़ा है।
इन यूजर्स को मिला है फीचरयूट्यूब पर नेटिव शेयरिंग फीचर को फिलहाल कुछ ही यूट्यूब यूजर्स के लिए जारी किया गया है। इसके तहत अब यूजर किसी भी वीडियो को फेसबुक आदि पर शेयर करने के लिए उसका लिंक मेल नहीं करना होगा, बल्कि यूजर्स अब सीधे ही यूट्यूब मोबाइल एप में नए टैब मेंमैसेज थ्रेड्स के तहत उसे शेयर कर सकते हैं। इसमें फ्रेंड्स भी कन्वर्सेशन थ्रेड के तहत नए वीडियो एड कर सकते है।
इनको देगा टक्करयूट्यूब पर आया यह डायरेक्ट मैसेजिंग तथा वीडियो शेयरिंग फीचर पहले से पॉपुलर मैसेजिंग Platforms जैसे फेसबुक, Whatsapp तथा स्नैपचैट आदि को कड़ी टक्कर देने वाला माना जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment